Zoho Arattai Breaking Records In India। Zoho India’s Rising Star In Social Media Landscape भारत निर्मित सोशल मीडिया ऐप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Zoho Arattai Made in India App: भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते, टैरिफ वार के चलते भारतीय भारत में निर्मित स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शिफ्ट होना चाहते हैं, जो की पूर्णता भारतीय कंपनी द्वारा बनाई गई हो। इसके लिए भारतीय कंपनी Zoho Corporation ने भारतीय सोशल मीडिया ऐप Arattai लॉन्च किया है,जिसका डाटा सेंटर भारत में है। एवं भारतीय यूजर अमेरिकी कंपनी द्वारा निर्मित व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम एवं अन्य विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग एवं उन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं तथा पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया सोशल मीडिया ऐप पर शिफ्ट होना चाहते हैं।

Arattai Social Media indian App Girl With SmIle on face Using Arattai App

What is Arattai

Arattai पूर्ण रूप से भारत में निर्मित भारतीय सोशल मीडिया ऐप है जो कि भारतीय उपयोगकर्ता के अनुरूप Zoho द्वारा बनाया गया है। इसका मुख्य रीजन यह भी है कि आजकल डाटा प्राइवेसी की मांग भारत में कई भारतीय यूजर्स कर रहे हैं , भारतीय यूजर्स की डाटा की सुरक्षा को देखते हुए एवं भारतीय उपयोगकर्ता की मांग को देखते हुए यह ऐप उनके अनुरूप है।Arattai पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है। ‘अरत्तै’, जो की तमिल भाषा का शब्द हैं जिसका आशय ‘मौज-मस्ती की बातें’, होती है। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली App है।

How To Use Arattai

Arattai App को आप आसानी से उपयोग और डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपके यहां ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा यदि आप एप्पल आईओएस यूजर है तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर में जाना पड़ेगा। इस ऐप का उपयोग करने के लिए आप नीचे देख गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

सबसे पहले अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है तो अपने प्ले स्टोर में जाएं, यदि आईफोन यूजर है तो फोन के ऐप स्टोर में जाएं।
अब आपको सर्च बार में Arattai लिखकर search करना है।
इसके बाद आपके सामने Arattai indian social media app आ जायेगा। जहाँ आपको इसको इंस्टाल करना है।
इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें Sign-Up करने के बाद Login कर लेना है।
अब आप इस Arattai ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Key Features Of Made In India Arattai App

Arattai App के मुख्य फीचर्स है:

Provide Multi Device Access:Arattai Social Media App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ऐप को एक साथ पांच डिवाइस में इस्तेमाल हम कर सकते हैं, जैसे इसको आप अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट, वेब ब्राउज़र यहाँ तक की एंड्राइड टीवी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इस फीचर की सहायता से आप आसानी से कहीं भी और कहीं भी अपनी बातचीत जारी रख सकते हैं।
User Identity And Privacy:
Arattai ऐप का सबसे बाद फायदा यह है की इसमें चैट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को शेयर करने की जरूरत नहीं होती है इसमें आप केवल अपने यूजर नेम की सहायता से सुरक्षित रूप से बातचीत कर सकते हैं। इसका डाटा हमारे भारत मे ही स्टोर होता है।
Chatting Feature:आप arattai ऐप में मेसेजिंग का सकते है अर्थात आप दूसरे उपयोगकर्ता को अपना मेसेज इंस्टेंट भेज सकते है। इसमें एक समय मे 1000 सदस्यों का ग्रुप भी बना सकते है।
Media Sharing: आप इस ऐप की सहायता से इंस्टेंट मैसेजिंग, मीडिया शेयरिंग जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन भी दूसरे व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं। इसमें आप हाई डेफिनेशन वॉइस कॉल/वीडियो कॉल, ग्रुप कॉल एवं रिकॉर्ड वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं।
Brodcast Channel: आप इस ऐप में खुद का ब्रॉडकास्ट चैनल भी बना सकते हैं जिसमें आप बहुत सारे मेंबर ऐड कर सकते हैं
Connectivity And Performance:Arratai app भारत की नेटवर्क ability को ध्यान मे रखकर बनाया गया है इसको भारत के ग्रामीण क्षेत्रों और कम नेटवर्क वाले जंगली क्षेत्र को देखकर डिजाइन किया गया है। यह ऐप आपके पुराने डिवाइस जैसे की 2G फोन 3G फोन में भी बिना रुकावट के काम करता है। यह फोन कम डाटा पर भी तेज और फास्ट काम करता है जो कि विद्यार्थियों के हित में है जिससे उनके डाटा की बचत होगी।

Difference Between Whatsapp And Zoho Arattai App

ApplicationArattai (Zoho) Whatsapp (Meta)
Multi Device Support 5 Device + Android Tv Only Mobile/ Desktop Support
Data Centre StorageArattai Data Centre भारत मे है। इसका डाटा सेंटर भारत के बाहर स्थित है।
User Identity मोबाइल नंबर या यूजर नेम से भी उपयोग किया जा सकता हैव्हाट्सएप सिर्फ मोबाइल नंबर उपयोग करता है
Pocket Featureइसमें सेल्फ स्टोरेज स्पेस दिया जाता हैपॉकेट फीचर मैसेज योरसेल्फ फीचर है
Meeting FeatureInbuilt meeting scheduling फीचर हैइसमें ग्रुप कॉल है लेकिन कोई डेडीकेटेड मीटिंग फीचर नहीं है।
Group’s Creationग्रुप की क्षमता इसमें 1000 सदस्य जोड़े जा सकते हैं इसमें 1024 सदस्य जोड़े जा सकते हैं
Story And Channelस्टोरी और चैनल इसमें मौजूद है इसमें भी मौजूद है
Network Compatibilityबेहतरीन सुविधा लो नेटवर्क में भी सपोर्ट करता है इसमें डाटा खर्च ज्यादा है
Securityवॉइस एवं वीडियो कॉल इंक्रिप्टेडसभी डाटा पूरी तरह इंक्रिप्टेड है

Arattai Supports Locals Languages

यह भारतीय सोशल मीडिया ऐप पूरी तरह से भारतीय है इसलिए इसमें भारत की कई भाषाएं सपोर्ट की जाती है जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, इत्यादि इसका इंटरफेस भारत के ग्रामीण क्षेत्र के यूजर्स के लिए सामान्य एवं सहज आसानी से उपयोग करने लायक रखा गया है।

Why Arattai Important For India

यह app एक बहुत बड़ी कंपनी जोहो कॉरपोरेशन की सोशल मीडिया ऐप है जो की पूर्ण रूप से भारत निर्मित है यह भारतीय के उपयोग के अनुरूप बनाया गया है इसलिए यह भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित हो रहा है अभी हाल ही में इसके डाउनलोड्स बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं इसका मुख्य कारण यहां भी हो सकता है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर बहुत से प्रतिबंध लगाने चालू कर दिए जिससे भारतीय भारत में बने स्वदेशी वस्तुएं और ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसमें यह Arattai ऐप अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है।

यह पूर्ण रूप से भारतीय सर्वर पर निर्मित है जो की एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि आपके सारे डेटा हमारे भारत में ही रहेंगे।यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यह आत्मनिर्भर भारत के बहुत बड़े मिशन को बढ़ावा दे रहा है और मजबूती प्रदान कर रहा है।

ग्रामीण स्तर पर भी इस ऐप का इस्तेमाल बढ़ सकता है क्योंकि यह को नेटवर्क क्षेत्र में भी आसानी से काम कर सकता हैं।

Who Can Use Arattai

इस ऐप को भारत में कोई भी विद्यार्थी आर्मी स्टाफ बिजनेसमैन कांटेक्ट क्रिएटर गांव के यूजर्स गवर्नमेंट सर्विस वाले जो की आत्मनिर्भर भारत और भारतीय ऐप को सपोर्ट करना चाहते हैं वह सभी इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-

Perplexity AI Indian CEO : शिक्षा के क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण उपयोग। Education में AI का महत्वपूर्ण योगदान

Conclusion Of Arattai App

ये ऐप पूर्ण रूप से भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित है जो कि सोशल मीडिया चैटिंग ऐप है जिसमें आप मैसेज भेज सकते हैं मीडिया शेयर कर सकते हैं एवं एक दूसरे से कनेक्ट रह सकते हैं इसमें आपकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा गया है व्हाट्सएप के कंपटीशन में इसमें बहुत सारे यूनीक फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसका डाटा सेंटर भारत में ही है, या भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और खासकर यह आपकी सुरक्षा का ध्यान रखना है। इस ऐप में आपको ग्रुप बनाने ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने और स्टोरी डालने का फीचर प्रदान किया गया है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं।

यदि आपको इस ऐप से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और इस पोस्ट को अपने ग्रुप में भी शेयर अवश्य करें धन्यवाद।

Leave a Comment