Online Gaming Bill 2025| Fantasy App Bans In india| Skill Games के नाम पर अवैध काम संपूर्ण जानकारी…

Online Gaming Bill in lokshabha and Rajya Sabha: राज्य सभा ने Online Gaming Bill 2025 को पास कर दिया है। सबसे पहले यह बिल संपूर्ण बहुमत के साथ लोकसभा मे पास किया गया उसके बाद आज ये राज्य सभा मे भी ये Online Gaming Bill सफलतापूर्वक पास हो गया है। Online Gaming Cash App को restricted और इसके लत को छुड़वाने के लिए यह बिल पहले लोकसभा उसके बाद राज्य सभा मे पेश किया गया है।

Online Gaming Bill Passed Written In Image Girl is smiling

What is Online Gaming Bill 2025

भारतीय सरकार जो की अभी भारतीय जनता पार्टी की है ने Promotion And Regulation Of Online Gaming Bill 2025 को लोकसभा मे प्रस्तुत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य Real Money online games जो की Skill Based भी हो सकता है और Chance Based इन दोनों पर Ban लगाना है।
इस बिल के अंदर बहुत सारे online games जैसे fantasy games ( Dream eleven , Rummy , Poker) एवं बहुत सारे Games भी शामिल है ऐसा बताया जा रहा है।
इस Online Gaming Bill बिल का प्रमुख उद्देश्य real money games को ban करना। जो वर्तमान मे मानसिक नुकसान, आर्थिक नुकसान, मनी लॉन्ड्रिंग, नशे की तरह लत और हमारे भारत की सुरक्षा जैसी चिंताएं को बढ़ावा दे रहा है।

Benefits Of India’s Online Gaming Bill 2025

यह बिल भारत और भारत मे रहने वाले आम नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यदि ये बिल पूरी तरह से लागू होता है तो समाया जीवन मे बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे-

हमारे देश के युवा इस Gaming Apps जो खुद को Skill Based Game App बोलकर Promote कर रहे है, उसकी लत से बाहर निकलने मे यह बिल मदद करेगा जिससे ये apps बंद होगा।
बहुत से परिवार जो की इस Cash Game की वजह से बर्बाद हुए उनको इस बर्बादी से बाहर निकलने मे मदद करेगा ।
इन apps की वजह से हो रहे अवैध Money Laundering को बंद करने मे मदद मिलेगी जो की आन्तंकी गतिविधि मे दुरोपयोग् किये जा रहे थे।
देश के युवा इन apps से बाहर निकालकर अन्य अच्छे कार्यों मे अपना मन लगाएंगे।
यदि ये सभी cash gaming apps पूर्ण रूप से बंद हो जायेंगे तो देश अपनी आर्थिक और सामाजिक प्रगति मे तेजी से आगे बढ़ेगा।

Punsihment Under Online Gaming 2025 Bill

इस Gaming Bill की सहायता से सरकार इन सभी Online Cash Gaming App को Promote करने वालो पर संवेधानिक एवं उचित कानूनी एक्शन लेंगी-

सबसे पहले News Sources के अनुसार Bank और Payment Gateway जिसमे Financial Activity इन app पर होती है उनको प्रोसेस करने पर रोक लगाया जायेगा, इसका आशय UPI Apps/Wallet से पैसे Top-Up करना संभव नहीं हो पायेगा।
जो भी company या Youtubers या जो भी है यदि अब इन रियल मनी गेम्स apps का Promotion करेंगे तो उन पर उचित कार्यवाही तथा जुर्माना लगाया जायेगा जो की 3 साल जेल तथा 1 करोड़ जुर्माना हो सकता है।
इन apps का विज्ञापन चलाने वाले publishers/agency के ऊपर भी 2 साल तक जेल तथा 50 लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता हैं।
हालांकि अभी खिलाड़ियों पर अभी कोई दंड का प्रावधान नहीं है क्योंकि उनको इसमें ”विक्टिम” माना गया है लेकिन भविष्य में प्रावधान बनाया भी जा सकता है।

Also Read-

Perplexity AI : शिक्षा के क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण उपयोग। Education में AI का महत्वपूर्ण योगदान

What Happened If All This Online Gaming App Get Banned In India?

सरकार को टैक्स राजस्व मे नुकसान हो सकता है। सरकार को इन एप्स से बहुत अधिक राजस्व प्राप्त होता था जो की 28% था।
Indian Gaming Market: भारत मे तेजी से बढ़ते gaming market बहुत बड़ा है जो कि लगभग 32000 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें से 86% रिवेन्यू रियल मनी फॉर्मेट से आता है, यह अंदाजा लगाया जा रहा था की 2029 तक यह गेमिंग मार्केट 80000 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान था जो की ये बिल आने के बाद अब शायद ही संभव हो पायेगा जो की Gambling Apps इंडस्ट्री को बंद करने की लिए अच्छी बात है।
सरकार को अपनी जीएसटी में नुकसान होगा। सरकार की से जीएसटी से कमाई कम हो जाएगी।
इन apps के पूर्णतः बंद होने पर भारत को बहुत फायदा होगा क्योंकि इसके लत जो की एक नशे की तरह है में फँसे युवकों को इसकी लत से बाहर निकलने मे मदद मिलेगी।

What is Online Gaming

ऑनलाइन गेमिंग एक ऐसा गेमिंग माध्यम है जिसमे यूजर किसी भी गेम्स को बगैर इंटरनेट के एक्सेस नहीं कर सकते है, इस गेम्स को ऑन या स्टार्ट करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप इन ऑनलाइन गेम को एक्सेस कर पाएंगे, बगैर इंटरनेट के इसको एक्सेस करना पॉसिबल नहीं हैंI

ऑनलाइन गेम वह गेम है जिसमें बहुत सारे यूजर अपने फ़ोन और कंप्यूटर या डेस्कटॉप की सहायता से एक दूसरे से जुड़े होते है, ये सभी किसी एक गेम को एक साथ खेलते है I

ऑनलाइन गेमिंग भी दो प्रकार की होती है –
Online Money ऑनलाइन पैसे वाली गेमइस गेम्स में पूरी तरह से रियल मनी का Use किया जाता है, जो की अब से पूरी तरह से अवैध है अब इन गेम में रियल मनी के फ़ीचर को भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया है, और यदि इसका अवैध तरीके से Promotion करते पाया जायेगा तो उस कंपनी पर कार्यवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जायेगाI
Online E-Sports Battlegrounds Games ऑनलाइन इ-स्पोर्ट्स गेम जैसे Battleground Pub-g , Garena Free Fire, Football Game etc ये सभी गेम्स नार्मल गेमिंग के कैटेगरी के अंतर्गत आते है, इसमें किसी भी प्रकार की real cash की एक्टिविटी जैसे gambling नहीं होती है, लेकिन इन गेम्स में भी एक दिक्कत यह है की इसमें भी Top-Up सिस्टम दिया गया जिसमे आपको कोई भी इन गेम्स के अंदर प्रोडक्ट्स जैसे – Costume, Car, Diamonds खरीदने के लिए आपको इसमें रियल मनी से टॉप-अप करना पड़ता है I

Leave a Comment