Cgvyapam: Abkari Aarakshak Result And Admit Card 2025 cg Download

Cgvyapam ABA25 Admit Card: Cgvyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल जो की छत्तीसगढ़ की सबसे सुरक्षित और बिना किसी चीटिंग के साथ Abkari Aarakshak परीक्षा आयोजित करवाने वाली सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है , cg vyapam ने अभी हाल ही में मंगवाए गए Abkari Aarakshak ABA25 के फॉर्म्स fill up के बाद अब Abkari Aarakshak 2025 के Admit Card जारी कर दिए है जिसे आप vyapam की वेबसाइट में जाकर बिना किसी समस्या के साथ Download कर सकते है।आबकारी आरक्षक सीजी 2025 के बारे में आपको सभी जानकारी इसमें बताया गया है

Abkari Aarakshak Cg admit card decalared by Cgvyapam

abkari aarakshak admit card kaise dekhen?

आबकारी आरक्षक एडमिट कार्ड 2025 Download करने के लिए आपको सबसे पहले आपको vyapam की website : https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ को ओपन करना है , वेबसाइट खुलने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले vyapam वेबसाइट में Admit Card नाम का एक सेक्शन होगा जिस पर आपको टच या क्लिक करना होगा।
  • admit card वाला ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने के बनाया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज में आपको यहां बहुत सारे लिंक मिलेंगे अभी हाल ही में हुए और दूसरे एग्जाम्स की।
  • इसमें आपको अपने एग्जाम का जैसे आप आबकारी आरक्षक का एडमिट कार्ड ढूंढ रहे है तो उसको क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • ओपन होने के बाद यहां आपको अपना व्यापम अकाउंट Registration Id और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपका अकाउंट डैशबोर्ड ओपन होगा , जहां आपको एडमिट कार्ड का सेक्शन मिल जाएगा
  • यहां आप अपने एग्जाम abkari aarakshak 2025 का चयन करके एडमिट कार्ड देख या download कर सकते है।
  • Cg abkari Admit card अगर आप फोन से download कर रहे है ध्यान पूर्वक download करें।
Cgvyapam Abkari Aarakshak Admit Card Download
Click Here

abkari aarakshak kya hota hai ?

Cgvyapam Abkari Aarakshak 2025 एक ऐसा पोस्ट होता है जिसमें आप एक आरक्षक की तरह कार्य करते है , जो कि आबकारी विभाग(Excise Departmemt) में रहते है । छत्तीसगढ़ राज्य में यह पद शराब या अन्य नशीली पदार्थ के प्रतिबंध से संबंधित है, एवं cg abkari aarakshak का मुख्य कार्य शराब से सम्बंधित गतिविधि पर control रखना होता है।

आबकारी आरक्षक के मुख्य कार्य इस प्रकार है कि ये:

अवैध रूप से नशीले पदार्थ शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ते है और उन पर कार्रवाई करते है।आबकारी विभाग की अन्य कानूनी और जांच संबंधी गतिविधि में सहयोग प्रदान करना है।
अवैध रूप से चलने वाले शराब के धंधों पर निगरानी रखना।
समय-समय पर शराब दुकानों की जांच करना ।
शराब निषेध कानून लागू है उन सबका पालन करना और करवाना।

syllabus आबकारी आरक्षक?

सामान्य अध्ययन सबसे पहले है जिसमें भारतीय इतिहास से लेकर सामान्य विज्ञान एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित, खेलकूद से संबंधित एवं समसामयिक घटनाएं और अन्य विषय इसमें शामिल है।
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान इसमें छत्तीसगढ़ से संबंधित सारे प्रश्न पूछे जाते है जैसे छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन , छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था एवं अन्य और विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है।
प्रारंभिक अंक गणित गणित से संबंधित प्रश्न
सामान्य हिंदी व्याकरण सहित व्याकरण से संबंधित प्रश्न इसमें पूछे जाएंगे।
छत्तीसगढ़ी का ज्ञान इसमें छत्तीसगढ़ी ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता सामान्य बौद्धिक और तार्किक क्षमता से संबंधित पूछे जाएंगे।
सामान्य अंग्रेजीज्ञान इसमें इंग्लिश व्याकरण एवं अन्य प्रश्न पूछे जाएंगे।

Cg abkari aarakshak old question paper Download?

आबकारी आरक्षक के पूर्व में हुए परीक्षा की क्वेश्चन पेपर यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने सर्च पैनल में जाकर आबकारी आरक्षक कप्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपको पिछले सालों में हुए आबकारी आरक्षक के year पता की कौनसे साल में यह परीक्षा और हुई थी तो आप cgvyapam के वेबसाइट में Question Paper Section में जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Chhattisgarh abkari aarakshak physical test details:

अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि सीजी आबकारी आरक्षक 2025 के लिए Physical Test किस प्रकार होगा किंतु सीजी व्यापम द्वारा जारी विभाग के विज्ञापन में न्यूनतम Physical Eligibility बतलाया गया है जो कि निम्न प्रकार है:

मापदंडपुरुष कर्मचारियों के लिएमहिला कर्मचारियों के लिए
Height(ऊंचाई) 167.5 सेंटीमीटर(General)
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर
महिला कर्मचारियों के लिए ऊंचाई 152.4
Chest(सीना)81 सेंटीमीटर सामान्य स्थिति में
86 cm फुलाने पर
लागू नहीं।

abkari aarakshak 2025 exam date:

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल cgvyapam ने Abkari Aarakshak का exam date declare कर दिया है:

Exam Date27 July 2025

abkari aarakshak की salary क्या है छत्तीसगढ़ में?

पद का नाम है पद वर्गसैलरी/वेतन
आबकारी आरक्षक तृतीय श्रेणी 5200-20200
(जो कि 1900 ग्रेड पे पर दिया जाएगा तथा अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे ।)

Also Read

Cgvyapam Prayogshala Paricharak Admit Card 2025 | Download Here Live…..

Perplexity AI : शिक्षा के क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण उपयोग। Education में AI का महत्वपूर्ण योगदान

Age Limit Abkari Aarkshak chhattisgarh आयु?

Abkari Aarakshak के पदों पर फार्म भरने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आवश्यक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है एवं छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए 18 से 35 वर्ष के बीच है ,एवं आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जायेगी। निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए आरक्षण के अनुसार आयु में छूट 40 वर्ष तक की होगी।

Leave a Comment